नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लोग अपने साथ पालतू कुत्तों को भी रखने का शौक पालते हैं. इस वजह से झगड़ों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. नोएडा में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कुत्ते ने बच्चों को यहां तक कि पार्सल देने आए डिलिवरी ब्वॉय को भी काट लिया. इसकी वजह से कुछ सोसायटी में कुत्तों को पालने पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं लिफ्ट और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को ले जाते समय मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में सार्वजनिक लिफ्ट से पालतू कुत्तों को ले जाने पर रोक लगाई गई है. man misbehaved with woman in dispute over dog
ये भी पढ़ेंः 41 देशों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग ने गाजियाबाद में बच्चे को काटा, 150 टांके लगे
मामले की शिकायत पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की बात कर रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आए दिन कुत्तों की वजह से झगड़े हो रहे हैं, क्योंकि अभी कई ऐसे मामले आए हैं, जहां पर कुत्तों ने बच्चों से लकर डिलीवरी बॉय तक को घायल किया है. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सोसायटी के लोगों ने कुत्तों को पालने के लिए नियम बनाने की बात कही है. वहीं सार्वजनिक लिफ्ट और पार्कों में पालतू कुत्तों को ले जाते समय उन पर मास्क लगाने की भी बात कही गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में कुत्ताें से लग रहा डर, बच्चे काे काटने का वीडियाे वायरल