नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार को मेट्रो आने के साथ ही एक व्यक्ति मेट्रो के आगे कूद गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (man commits suicide by jumping in front of metro) हो गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी नोएडा से गुड़गांव मेट्रो के माध्यम से जाने के लिए स्टेशन पर बैठे हुए थे और इसी दौरान मेट्रो के आने पर पति उसके आगे कूद गया. मृतक ग्रेटर नोएडा के एमआरएफ टायर कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.
बताया गया कि सेक्टर-39 क्षेत्र के राजेश पुत्र सुखबीर सिंह अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर राजेश ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशन डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पति-पत्नी नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान सिटी सेंटर की तरफ से जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर पहुंची, व्यक्ति मेट्रो के आगे कूद गया.
यह भी पढ़ें-डिप्रेशन की शिकार महिला ने की आत्महत्या
उन्होंने यह भी बताया कि घटना में घायल हुए व्यक्ति को मेट्रो कर्मचारियों और पुलिस द्वारा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई. मृतक का नाम राजेश एवं उसकी पत्नी का नाम सुमन बताया रहा है. उनके दो बच्चे भी हैं. व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मामले में जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप