ETV Bharat / city

नोएडा: भक्तों में उत्साह, बाबा भोले की आराधना करने पहुंचेंगे डेढ़ लाख भक्त - नोएडा मंदिर

नोएडा के शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया है, वहीं मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Maha shivratri is being celebrated line of devotees in Noida temple
मंदिर में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:09 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. हजारों की संख्या में शिवभक्त भगवान शिव की आराधना करने पहुंच रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 19 शिव मंदिर में पुजारी विरेंद्र बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. भगवान शिव की पूजा दूध, दही, चीनी, गंगाजल, शहद, भांग धतूरा और बेल पत्र आदि से की जाती है.

मंदिरों में जुट में रही है श्रद्धालुओं की भीड़



'सिक्योरिटी व्यवस्था चाक चौबंद'
नोएडा के शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया है मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही भक्त लाइन से आए इसका भी ख्याल रखते हुए बैरिकेडिंग की गई और मंदिर के बाहर मुख्य द्वार पर पुलिस की पिकेट तैनात है.

Devotees worshiping
पूजा करते श्रद्धालु



'पूजा की विधि'
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इसी शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और पार्वती माता का विवाह हुआ था. उन्होंने बताया कि इस शुभ दिन जो भी जोड़ें एक साथ भगवान शंकर और पार्वती माता की पूजा करते हैं तो उनकी शादी निर्विघ्न संपन्न होती है. भगवान शिव की पूजा दूध, दही, चीनी, गंगाजल, शहद, भांग धतूरा और बेल पत्र आदि से की जाती है.



'डेढ़ लाख भक्त पहुंचेंगे'
नोएडा सेक्टर 19 का शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है और हर बार लाखों की संख्या में यहां पर भक्तों पहुंचते और शिव की आराधना करते हैं. पुजारी ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी तकरीबन डेढ़ लाख भक्त भगवान शिव की आराधना करने मंदिर पहुंचेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. हजारों की संख्या में शिवभक्त भगवान शिव की आराधना करने पहुंच रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 19 शिव मंदिर में पुजारी विरेंद्र बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. भगवान शिव की पूजा दूध, दही, चीनी, गंगाजल, शहद, भांग धतूरा और बेल पत्र आदि से की जाती है.

मंदिरों में जुट में रही है श्रद्धालुओं की भीड़



'सिक्योरिटी व्यवस्था चाक चौबंद'
नोएडा के शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया है मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही भक्त लाइन से आए इसका भी ख्याल रखते हुए बैरिकेडिंग की गई और मंदिर के बाहर मुख्य द्वार पर पुलिस की पिकेट तैनात है.

Devotees worshiping
पूजा करते श्रद्धालु



'पूजा की विधि'
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इसी शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और पार्वती माता का विवाह हुआ था. उन्होंने बताया कि इस शुभ दिन जो भी जोड़ें एक साथ भगवान शंकर और पार्वती माता की पूजा करते हैं तो उनकी शादी निर्विघ्न संपन्न होती है. भगवान शिव की पूजा दूध, दही, चीनी, गंगाजल, शहद, भांग धतूरा और बेल पत्र आदि से की जाती है.



'डेढ़ लाख भक्त पहुंचेंगे'
नोएडा सेक्टर 19 का शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है और हर बार लाखों की संख्या में यहां पर भक्तों पहुंचते और शिव की आराधना करते हैं. पुजारी ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी तकरीबन डेढ़ लाख भक्त भगवान शिव की आराधना करने मंदिर पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.