ETV Bharat / city

कम्युनिटी रिपोर्टिंग: इन समस्याओं से जूझ रहे हैं नोएडा सेक्टर 122 के निवासी - ETV bharat

नोएडा के सेक्टर 122 के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. सेक्टर में तकरीबन 1,150 मकान हैं और 5 हजार लोग रहते हैं. यहां कई सारी समस्याएं हैं. ईटीवी भारत की सीरीज कम्युनिटी रिपोर्टिंग के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं.

RWA में समस्याओं का अंबार etv bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में नोएडा के सेक्टर 122 के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. इस सेक्टर में तकरीबन 1,150 मकान हैं और 5 हजार लोग रहते हैं. सेक्टर में यू-टर्न, पानी सीवर और छोटी वॉल (दिवार) जैसी कई समस्याएं हैं. छोटी वॉल होने की वजह से गांव की तरफ से कई लोग सेक्टर में घुस जाते हैं और चोरी करते हैं. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.

सेक्टर 122 में समस्याओं का अंबार

'यू टर्न की समस्या'
सेक्टर 122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर के बाहर विकास मार्ग में एक क्यूटन बना हुआ है. जिसकी वजह से काफी हादसे होते हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी से अपील भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह के माध्यम से भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस है.

'नहीं है मार्किट स्पेस'
सोसायटी के एक बुजुर्ग चरण सिंह राणा ने बताया कि सोसाइटी में कोई भी मार्केट नहीं है. ऐसे में यहां पर कमर्शियल गतिविधियां लोग कोठियों में चला रहे हैं. जिम, दुकान, स्कूल यह सभी गतिविधियां घरों में चल रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से लगातार अथॉरिटी को कहा जा रहा है लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा.

'80% नाले ब्लॉक'
सोसायटी के सचिव नितिन चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में 80% से ज्यादा नाले चोक है ऐसे में बारिश के बाद जलभराव आम समस्या है. बारिश के टाइम पर यहां पानी खट्टा हो जाता है ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

'पानी की समस्या'
बुजुर्ग डीपी शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या यहां पिछले डेढ़ महीने से बहुत है. पानी का प्रेशर बहुत कम है ऐसे में पानी की किल्लत सेक्टर में है. उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता खराब होने के चलते सोसाइटी वासियों को स्किन और बाल झड़ने जैसी समस्याएं हैं.

'महिलाओं से छेड़छाड़'
सेक्टर 122 महिला क्लब की सदस्य रिया मंगला ने बताया कि सेक्टर के डी ब्लॉक की तरफ छोटी दीवाल होने के चलते यहां पर अराजक तत्वों सोसाइटी में आ जाते हैं. महिलाओं पर गंदी गंदी फब्तियां कसते हैं पुलिस की पेट्रोलिंग कम होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस और नोएडा अथॉरिटी दोनों से अपील की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और नोएडा अथॉरिटी सोसाइटी की दीवाल बड़ी करने में मदद करें.

नई दिल्ली: कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में नोएडा के सेक्टर 122 के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. इस सेक्टर में तकरीबन 1,150 मकान हैं और 5 हजार लोग रहते हैं. सेक्टर में यू-टर्न, पानी सीवर और छोटी वॉल (दिवार) जैसी कई समस्याएं हैं. छोटी वॉल होने की वजह से गांव की तरफ से कई लोग सेक्टर में घुस जाते हैं और चोरी करते हैं. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.

सेक्टर 122 में समस्याओं का अंबार

'यू टर्न की समस्या'
सेक्टर 122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर के बाहर विकास मार्ग में एक क्यूटन बना हुआ है. जिसकी वजह से काफी हादसे होते हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी से अपील भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह के माध्यम से भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस है.

'नहीं है मार्किट स्पेस'
सोसायटी के एक बुजुर्ग चरण सिंह राणा ने बताया कि सोसाइटी में कोई भी मार्केट नहीं है. ऐसे में यहां पर कमर्शियल गतिविधियां लोग कोठियों में चला रहे हैं. जिम, दुकान, स्कूल यह सभी गतिविधियां घरों में चल रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से लगातार अथॉरिटी को कहा जा रहा है लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा.

'80% नाले ब्लॉक'
सोसायटी के सचिव नितिन चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में 80% से ज्यादा नाले चोक है ऐसे में बारिश के बाद जलभराव आम समस्या है. बारिश के टाइम पर यहां पानी खट्टा हो जाता है ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

'पानी की समस्या'
बुजुर्ग डीपी शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या यहां पिछले डेढ़ महीने से बहुत है. पानी का प्रेशर बहुत कम है ऐसे में पानी की किल्लत सेक्टर में है. उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता खराब होने के चलते सोसाइटी वासियों को स्किन और बाल झड़ने जैसी समस्याएं हैं.

'महिलाओं से छेड़छाड़'
सेक्टर 122 महिला क्लब की सदस्य रिया मंगला ने बताया कि सेक्टर के डी ब्लॉक की तरफ छोटी दीवाल होने के चलते यहां पर अराजक तत्वों सोसाइटी में आ जाते हैं. महिलाओं पर गंदी गंदी फब्तियां कसते हैं पुलिस की पेट्रोलिंग कम होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस और नोएडा अथॉरिटी दोनों से अपील की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और नोएडा अथॉरिटी सोसाइटी की दीवाल बड़ी करने में मदद करें.

Intro:कमेटी रिपोर्टिंग की सीरीज में नोएडा के सेक्टर 122 के लोगों ने अपनी समस्याएं बताइए. सेक्टर में तकरीबन 1,150 मकान है और 5 हजार लोग रहते हैं। सेक्टर में यू टर्न पानी सीवर और छोटी वॉल होने की बड़ी समस्याएं हैं। छोटी बाल होने के चलते गांव की तरफ से कई लोग सेक्टर में घुस जाते हैं और चोरियों को अंजाम देते हैं और साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना है।


Body:"यू टर्न की समस्या"
नोएडा की सेक्टर 122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर के बाहर विकास मार्ग में एक क्यूटन बना हुआ है जिसकी वजह से काफी हादसे होते हैं ऐसे में नोएडा थी से अपील भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह के माध्यम से भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस है।

"नहीं है मार्किट स्पेस"
सोसाइटी के एक बुजुर्ग चरण सिंह राणा ने बताया कि सोसाइटी में कोई भी मार्केट नहीं है। ऐसे में यहां पर कमर्शियल गतिविधियां लोग कोठियों में चला रहे हैं। जिम, दुकान, स्कूल यह सभी गतिविधियां घरों में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से लगातार अथॉरिटी को कहा जा रहा है लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा।

"80% नाले ब्लॉक"
सोसायटी के सचिव नितिन चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में 80% से ज्यादा नाले चोक है ऐसे में बारिश के बाद जलभराव आम समस्या है। बारिश के टाइम पर यहां पानी खट्टा हो जाता है ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा बना रहता है।


"पानी की समस्या"
बुजुर्ग डीपी शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या यहां पिछले डेढ़ महीने से बहुत है। पानी का प्रेशर बहुत कम है ऐसे में पानी की किल्लत सेक्टर में है। उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता खराब होने के चलते सोसाइटी वासियों को स्किन और बाल झड़ने जैसी समस्याएं हैं।


Conclusion:"महिलाओं से छेड़छाड़"
सेक्टर 122 महिला क्लब की सदस्य रिया मंगला ने बताया कि सेक्टर के डी ब्लॉक की तरफ छोटी दीवाल होने के चलते यहां पर अराजक तत्वों सोसाइटी में आ जाते हैं। महिलाओं पर गंदी गंदी फब्तियां कसते हैं पुलिस की पेट्रोलिंग कम होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस और नोएडा अथॉरिटी दोनों से अपील की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और नोएडा अथॉरिटी सोसाइटी की दीवाल बड़ी करने में मदद करें।
Last Updated : Oct 3, 2019, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.