नई दिल्ली : किसान एकता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया. ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान यमुना प्राधिकरण पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. सुबह करीब 11 बजे किसानों का धरना शुरू हुआ और शाम तक अधिकारियों से वार्ता चली, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पाया.
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि लंबे समय से यमुना प्राधिकरण से अधिग्रहित किसान बढे़ हुए 64% मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन प्राधिकरण लगातार किसानों से वादे कर रही है. किसानों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. आज उसी मांग को लेकर ये धरना दिया गया.
ये भी पढ़ें : 50 करोड़ की जमीन को यमुना प्राधिकरण ने अवैध कब्जे से कराया मुक्त
इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुआ किसानों का धरना रात 8:00 बजे समाप्त हुआ. इसमें प्राधिकरण ने किसानों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. अधिकारियो के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसान एकता संघ का धरना समाप्त हो गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप