नई दिल्ली/नोएडा: 14 साल पहले निठारी में हुई घटना ने सब को हिला कर रख दिया था. अब कानपुर के घाटमपुर में 7 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की याद दिला दी है. निठारी कांड में जहां सीबीआई ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी, वहीं घाटमपुर की घटना में पुलिस ने मुख्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस घटना में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है. निठारी कांड में की गई हैवानियत कानपुर की घटना को ताजा कर के रख दिया है.
कानपुर के घाटमपुर में एक साथ साल की नाबालिक बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म का प्रयास किया गया और फिर उसकी हत्या करके उसके गुर्दे को निकाल लिया गया, जिसे दरिंदो द्वारा खाए जाने की भी बात कही जा रही है. इस घटना ने 2006 में निठारी कांड को तरोताजा कर के रख दिया है. निठारी कांड में भी आरोपी नौकर द्वारा इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था. निठारी कांड में जहां सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए आरोपी नौकर को सजा सुना दी है. वहीं अब देखना होगा कि कानपुर की इस घटना में दोषियों को क्या सजा मिलती है. बताया जा रहा है कि कानपुर की घटना के पीछे एक दंपत्ति के शादी के 20 साल बाद बच्चे ना होने के चलते उसने या पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिलाया गया था, घटना के पीछे तंत्र मंत्र का होना बताया जा रहा है.
घटना ने किया शर्मसार
निठारी में रहने वाले एक व्यक्ति से जब निठारी कांड के संबंध में बात की गई तो उसका कहना था कि निठारी कांड की याद आती है तो शर्म से सर झुक जाता है. इस घटना ने इस क्षेत्र को शर्मसार करके रख दिया है. निठारी की घटना बड़ी हुई दुखद करने वाली घटना थी.