ETV Bharat / city

पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश हुए गिरफ्तार - डीसीपी थर्ड राजेश कुमार सिंह

ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गैंग का खुलासा किया. पुलिस ने इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 21 बाइक बरामद की है.

jewar police arrested four crooks of vehicle thief gang
वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़ करते हुए ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को जेवर पुलिस ने दयानतपुर के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है. बदमाशों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से चुराई गई 21 बाइक बरामद की गई. बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद व यूपी के अलीगढ़, जेवर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.

वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

21 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नितिन, बबलू, राहुल और राज भारती को चेकिंग के दौरान दयानतपुर के पास से पकड़ा गया है. पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे एक संगठित वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक को बरामद किया है. इनमें से दस बाइक अलीगढ़, दो फरीदाबाद व अन्य बाइक जेवर से चोरी की थी. जो बाइक अभी ट्रेस नहीं हुई है, उनको ट्रेस करने में पुलिस लगी हुई है.

चोरी में मास्टर चाबी का प्रयोग


डीसीपी थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने यूपी और हरियाणा से वाहन चोरी करने के बाद यूपी के वाहनों को हरियाणा में और हरियाणा के चोरी किए गए वाहनों को यूपी में ले जाकर ठिकाने लगा देते थे. ये सभी वाहनों को चोरी के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे. इनका साथी बबलू की जेवर कस्बे में मोटर मैकेनिक की दुकान है. इन चोरों द्वारा पूछताछ में जो जानकारी दी गई है, उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़ करते हुए ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को जेवर पुलिस ने दयानतपुर के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है. बदमाशों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से चुराई गई 21 बाइक बरामद की गई. बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद व यूपी के अलीगढ़, जेवर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.

वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

21 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नितिन, बबलू, राहुल और राज भारती को चेकिंग के दौरान दयानतपुर के पास से पकड़ा गया है. पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे एक संगठित वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक को बरामद किया है. इनमें से दस बाइक अलीगढ़, दो फरीदाबाद व अन्य बाइक जेवर से चोरी की थी. जो बाइक अभी ट्रेस नहीं हुई है, उनको ट्रेस करने में पुलिस लगी हुई है.

चोरी में मास्टर चाबी का प्रयोग


डीसीपी थर्ड ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने यूपी और हरियाणा से वाहन चोरी करने के बाद यूपी के वाहनों को हरियाणा में और हरियाणा के चोरी किए गए वाहनों को यूपी में ले जाकर ठिकाने लगा देते थे. ये सभी वाहनों को चोरी के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे. इनका साथी बबलू की जेवर कस्बे में मोटर मैकेनिक की दुकान है. इन चोरों द्वारा पूछताछ में जो जानकारी दी गई है, उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.