नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना के बील अकबरपुर स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे से हो कर सोनीपत हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 170 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त किया है. आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान कैंटर को पकड़ा. जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. शराब को चुनाव में प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी कैंटर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.
चेकिंग के दौरान पकड़ी गाड़ी
आबकारी विभाग की टीम ने जांच अभियान के दौरान एक कैंटर को चेकिंग के लिए रुकवाया. कैंटर ड्राइवर घबरा गया और गाड़ी लेकर भागने लगा. जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने कैंटर को घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी गाड़ी के चेकिंग के दौरान कैंटर में बोरियों के पीछे हरियाणा मार्क की 170 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
चालक को कैंटर में शराब भरकर डिलीवरी के लिए सौंपी गई थी. इसके बाद चालक बसंत कुमार को लगातार फोन के जरिए शराब पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे थे. यह शराब आने वाले होली के त्योहार और आगामी पंचायत चुनावों को लेकर लाई गई थी. शराब तस्करी के पीछे और कौन है इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बवाना में युवक का गला रेत रहे थे बदमाश, बस कंडक्टर ने बचाई जान
10 लाख रुपये की अवैध शराब की तस्करी
हरियाणा से केंटर में लादकर बिहार ले जाई जा रही शराब के पकड़े जाने के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने इस शराब को लाने वाले कैंटर और उसके चालक बसंत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे शराब तस्करी करने वाले गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: नबी करीम इलाके में वैक्सीन के लिए कैंप लगा, लोगों को मिली राहत