नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इकोटेक-3 थाने (Ecotech three Police Station) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी का अश्लील फोटो और मैसेज अपलोड कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पत्नी ने थाने पर जाकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी पति को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने 21 मई को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.
पत्नी का अश्लील फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के संबंध में अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट करता था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Vikaspuri: शातिर अपराधी गिरफ्तार, स्कूटी और चाकू बरामद
2010 में हुई थी दोनों की शादी
ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी की शादी 16 फरवरी 2010 में हुई थी, तभी से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. पीड़ित महिला ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं, आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिसमें एक बच्चा महिला के पास और दूसरा आरोपी के पास रहता है. पीड़ित महिला और आरोपी दोनों काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. पीड़िता थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये का मकान लेकर रहती है और एक कंपनी में नौकरी करती है.