नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को रौंध दिया. इस हादसे में 7 लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लोगों ने कार के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
भुवन पांडे नोएडा के सेक्टर-18 के कॉफी डे में डिलीवरी का काम करते हैं. वे जब अपना ऑर्डर लेकर डिलिवरी करने के लिए बाहर निकले और मैकडॉनल्स के कॉर्नर पर पहुंचे. अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बचने की कोशिश की लेकिन कार से बुरी तरह से टक्कर लगी. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी
भुवन पांडे को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चला रहा शख्स रुका नहीं और आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा कर स्कॉर्पियो दुर्घटना होने के बाद रूक गई.
आरोपी पुलिस के हवाले किया
तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर चल रहे करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. कई वाहनों में टक्कर मारी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया है कि ड्राइवर नशे की हालत में नहीं है लेकिन फिर भी नशे में होने का ढोंग कर रहा है.
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
इस घटना में कुछ लोगों को मामूली रूप से चोट आई है, लेकिन दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पंहुचकर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया और कार्रवाई में जुट गई.