नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: परीक्षा के दौरान छात्रों को सेंटर पर मोबाइल ले जाना मना होता है. ऐसे में कई छात्र बाहर गाड़ी में मोबाइल रखकर परीक्षा देने चले जाते हैं. लेकिन ऐसे छात्रों को अब सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि नोएडा में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो ऐसे छात्रों का मोबाइल चोरी कर फरार हो जाता है.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने परीक्षा के दौरान छात्रों की गाड़ियों से मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम राहुल, भूपेंद्र, सोमबीर और इरफान हैं. जिन्हें पुलिस ने थाना क्षेत्र के शारदा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल और एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
छात्रों का मोबाइल फोन चोरी किया
छात्रों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों की तरफ से परीक्षा के दौरान परीक्षा देने आए छात्रों के गाड़ियों में रखे मोबाइल फोन चोरी करने का काम किया जाता था. इन लोगों की तरफ से कुछ दिन पूर्व ही सेंट्रो कार से परीक्षा देने आये छात्रों ने कार में अपने मोबाइल को रख दिया था. जिसको इन लोगों ने चोरी कर लिया था.
यह भी पढ़ें:- मोटर चोरी करने वाले दो चोरों को मोहन गार्डन पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किए चोरी के 13 मोबाइल
चोरी के सभी मोबाइलों में से 13 मोबाइल बरामद किया जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना और मास्टरमाइंड राहुल है. जिसके ऊपर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों और जिलों में दर्ज है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस की तरफ से और जानकारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- युगांडा से आकर दिल्ली में कर रही थी दारू की तस्करी, महिला गिरफ्तार