नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा दो क्षेत्र में कुछ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक कंपनी के बाहर खड़ी लाखों रुपये के सामान से लदे ट्रक को पल भर में गायब कर दिया. इस संबंध में कंपनी की तरफ से जब थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए थाना क्षेत्र से ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के 40 लाख का माल बरामद किया है.
चोरी के माल के साथ पांच गिरफ्तार
सभी आरोपी दिल्ली के सदर बाजार के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने टाटा एस और 39 सिल्ली रांगा जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी करने में लगी हुई है. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
बदमाशों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह के अनुसार, 40 लाख रुपये के माल चोरी करने वाले बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात 25 जून को थाना क्षेत्र के साइट फोर का है. जहां टाटा एस में 39 चिल्ली रांगा लोड थी. जिसे अज्ञात चोरों की तरफ से चोरी किया गया था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिसे अब सफलता मिली है.