ETV Bharat / city

OYO होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवती का शव - नोएडा सेक्टर 70 के होटल से मिला युवती का शव

नोएडा के सेक्टर 70 स्थित एक OYO होटल में एक 25 वर्षीय युवती का शव पंखे से लटका मिला है. मृतक युवती के परिजन ने एक कान्स्टेबल पर रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ओयो होटल में मिला युवती का शव
ओयो होटल में मिला युवती का शव
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 70 के एक ओयो होटल में 25 वर्षीय लड़की का शव पंखे से लटका मिला है. युवती शहर की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ओयो होटल पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में युवती के परिजनों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर रेप कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता से जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक अगस्त को 25 वर्षीय युवती ने नोएडा के सेक्टर-70 स्थित ओयो होटल में एक रूम बुक किया था. 24 घंटे बाद दो अगस्त तक जब होटल के रूम का गेट नहीं खुला तो मैनेजमेंट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि 25 वर्षीय युवती की लाश पंखे से लटकी हुई है. इस मामले में युवती के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक युवती के पिता का कहना है कि कांस्टेबल ने पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उनकी बेटी के शव को फांसी पर लटका दिया गया.

ओयो होटल में मिला युवती का शव

ये भी पढ़ेंः बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर को रोहिणी पुलिस ने दबोचा
युवती की मौत के संबंध में नोएडा सेंट्रल जोन की एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच में आए तथ्यों से आगे की छानबीन की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 70 के एक ओयो होटल में 25 वर्षीय लड़की का शव पंखे से लटका मिला है. युवती शहर की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ओयो होटल पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में युवती के परिजनों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर रेप कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता से जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक अगस्त को 25 वर्षीय युवती ने नोएडा के सेक्टर-70 स्थित ओयो होटल में एक रूम बुक किया था. 24 घंटे बाद दो अगस्त तक जब होटल के रूम का गेट नहीं खुला तो मैनेजमेंट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि 25 वर्षीय युवती की लाश पंखे से लटकी हुई है. इस मामले में युवती के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक युवती के पिता का कहना है कि कांस्टेबल ने पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उनकी बेटी के शव को फांसी पर लटका दिया गया.

ओयो होटल में मिला युवती का शव

ये भी पढ़ेंः बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर को रोहिणी पुलिस ने दबोचा
युवती की मौत के संबंध में नोएडा सेंट्रल जोन की एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच में आए तथ्यों से आगे की छानबीन की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.