ETV Bharat / city

खोड़ा कॉलोनी में तीन जिलों की पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार', हिरासत में 27 संदिग्ध

नोएडा पुलिस ने खेड़ा कॉलोनी में 'ऑपरेशन प्रहार' चलाया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 50 संदिग्धों के घर छापेमारी की गई और करीब 27 लोगों को हिरासत में लिया गया.

ghaziabad noida and delhi Police raided in khoda colony
तीन जिलों की पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार'
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 12:38 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस ने खेड़ा कॉलोनी में ऑपरेशन प्रहार चलाया, जहां तमाम आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं. पुलिस ने इस दौरान करीब 50 संदिग्धों के घर में छापेमारी की और करीब 27 लोगों को हिरासत में लिया. तीन जिलों की पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मुस्तैद नजर आई.

तीन जिलों की पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार'

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
दरअसल पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश में ऑपरेशन प्रहार के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोड़ा पुलिस गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली-एनसीआर और अन्य इलाकों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले करीब 50 संदिग्धों के घर में रेड डाली गई. ऑपरेशन के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एसीपी-1 अंकिता शर्मा ,एसीपी-।। नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 49, थाना प्रभारी सेक्टर 24 व थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे के अतिरिक्त पुलिस के 55 जवान, गाजियाबाद पुलिस के 20 और दिल्ली पुलिस के 30 जवान शामिल रहे.

'आगे भी जारी रहेगा अभियान'

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर अपराधी इस क्षेत्र में रहते हैं. जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस धरपकड़ के अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है, और इस प्रकार के गंभीर प्रवृति के अपराधियों के विरुद्ध 'ऑपरेशन प्रहार' भविष्य में भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस ने खेड़ा कॉलोनी में ऑपरेशन प्रहार चलाया, जहां तमाम आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं. पुलिस ने इस दौरान करीब 50 संदिग्धों के घर में छापेमारी की और करीब 27 लोगों को हिरासत में लिया. तीन जिलों की पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मुस्तैद नजर आई.

तीन जिलों की पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार'

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
दरअसल पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश में ऑपरेशन प्रहार के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोड़ा पुलिस गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली-एनसीआर और अन्य इलाकों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले करीब 50 संदिग्धों के घर में रेड डाली गई. ऑपरेशन के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एसीपी-1 अंकिता शर्मा ,एसीपी-।। नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 49, थाना प्रभारी सेक्टर 24 व थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे के अतिरिक्त पुलिस के 55 जवान, गाजियाबाद पुलिस के 20 और दिल्ली पुलिस के 30 जवान शामिल रहे.

'आगे भी जारी रहेगा अभियान'

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर अपराधी इस क्षेत्र में रहते हैं. जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस धरपकड़ के अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है, और इस प्रकार के गंभीर प्रवृति के अपराधियों के विरुद्ध 'ऑपरेशन प्रहार' भविष्य में भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.