नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इनमें यूपी की 8 लोकसभा सीटें भी हैं और करोड़ों की गौतमबुद्ध नगर सीट पर भी टक्कर कड़ी है. इस सीट के इतिहास पर नजर डाले तो 2009 से 2014 तक इस सीट पर करोड़पति सांसद विराजमान हुए हैं.
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में करोड़पतियों की सीट रही है. साल 2009 में गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट को सामान्य वर्ग के लिए घोषित किया गया था. उस समय लोकसभा चुनाव गौतम बुद्ध नगर से बहुजन समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र नागर सांसद चुने गए, साल 2009 में बसपा सांसद की कुल चल और अचल संपत्ति 49 करोड़ 60 लाख थी. 1 साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर महेश शर्मा इस सीट से सांसद चुने गए तब उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 44 करोड़ 49 लाख थी.
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी के गठबंधन के प्रत्याशी भी करोड़पति हैं जो 2019 लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारे गए हैं.
साल 2019 के चुनाव में प्रमुख दलों के मैदान में करोड़पति प्रत्याशी है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और महागठबंधन के प्रत्याशी करोड़पति हैं, भारतीय जनता पार्टी से डॉक्टर महेश शर्मा ने कुल संपति 47.87 करोड़ बताई है. कांग्रेस प्रत्याशी ने 6.38 करोड़ बताई है और महागठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर ने 3.60 करोड़ बताई है. ये सभी संपति के आंकड़े प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फाइल करने वाले दस्तावेज से लिये गए हैं.