नई दिल्ली/नोएडा: मई माह के शुरुआत में जहां गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मरीजों (Corona Update) की संख्या कम थी तो वहीं महीने के आखिरी में नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में जिले में 133 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
साथ ही 24 घंटे में 6 लोगों की मौत (corona death rate) हुई है,जबकि 198 लोग डिस्चार्ज (covid recovery rate) हुए हैं. इसी के साथ जिले में अब तक डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 59,737 पहुंच गई है. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 434 हो गया है. इसके अलावा फिलहाल 2,310 लोग जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, आज आए सिर्फ 1072 मामले
गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) में कोविड के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि वैक्सिनेशन (vaccination) से लेकर कोरोना टेस्टिंग (corona testing) तक का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अस्पतालों में भर्ती लोगों को बेहतर इलाज देने का काम स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.हर नागरिक से आह्वान है कि वह हौसला रखें और कोविड की चेन को तोड़ने में सहयोग प्रदान करें.