नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बिज़ली बिल की देनदारी के लिए मैसेज, ई-मेल के जरिए बिल जमा करने की अपील कर रहा है. जिले में बात करें तो बिज़ली उपभोक्ताओं पर डिपार्टमेंट का 300 करोड़ से ज़्यादा की देनदारी है. शहरी उपभोक्ताओं पर तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ बकाया है. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को 25 जून तक बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है.
300 करोड़ से ज़्यादा बकाया
बिज़ली विभाग के चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ का बकाया है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल और औद्योगिक इकाइयां 30 जून तक अपने सभी देय राशि को क्लियर कर देती है, तो जुलाई महीने में फिक्स्ड चार्ज में उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी.
![Gautam Budh Nagar Electricity Department appealing to consumers to deposit remaining electricity bill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-exclusive-bizli-story-vis-7202503_24062020132621_2406f_01043_661.jpg)