नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने महामारी से निपटने के लिए किए गए इंतजामों पर नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी इस कदर रही कि शाम होते-होते गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया.
'CM ने DM को लगाई फटकार'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान डीएम को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बंदोबस्त किए गए होते तो संख्या इतनी नहीं बढ़ती. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 2 महीने पहले अलर्ट जारी कर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए, लेकिन अभी तक कंट्रोल रूम भी ठीक से संचालित नहीं किया जा रहा.
'छुट्टी मांगना पड़ा महंगा'
मुख्यमंत्री की फटकार और बैठक खत्म होने के बाद गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 3 महीने की छुट्टी मांगी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नरेंद्र सिंह को छुट्टी मांगना महंगा पड़ा और उनका शाम होते ही तबादला कर दिया गया.
'जिले को मिला नया DM'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ में अटैच कर दिया गया है और जिले को नए जिलाधिकारी के रूप में सुहास लालिनाकेरे यथिराज की तैनाती की गई है.