ETV Bharat / city

UP 112 के रेस्पान्स टाईम में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 13वीं बार पहले स्थान पर

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनों द्वारा दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों तक कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जाता है. इसी के तहत म गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Commissionerate) पूरे प्रदेश में लगातार 13वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

पीआरवी ऑफ दा डे
पीआरवी ऑफ दा डे
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः UP 112 के रेस्पान्स टाईम में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Commissionerate) पूरे प्रदेश में लगातार 13वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनों द्वारा दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों तक कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते हैं, जिनको डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी और 50 दोपहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Commissionerate) में 6 महिला पीआरवी चलती है तथा हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पॉस के लिये 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है. जुलाई माह में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 4 सेकंड रहा तथा देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पॉस टाइम 6 मिनट 54 सेकंड रहा. वहीं पूरे जनपद में जुलाई का ऐवरेज रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 13 सेकंड रहा है. इस तरह विगत जुलाई में प्रदेश के यूपी 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar Commissionerate) तीन बार 'पीआरवी ऑफ दा डे' का खिताब प्राप्त किया है.

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट

ये भी पढ़ेंः Operation Hawk Eye : दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं ऐसे लोग, रहिएगा सावधान

गणेश शाह ने बताया कि चार जुलाई 2022 को सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के छत से गिरने की सूचना पर पीआरवी 1857 तत्काल मौके पर पहुॅचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को इलाज हेतु कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. 20 जुलाई 2022 को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रान्तर्गत राहगीरो द्वारा एक्सीडेन्ट की मौखिक सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा. उन्होंने बताया कि पीआरवी कर्मचारियों के द्वारा की गई मेहनत सराहनीय है और डायल 112 हमेशा पब्लिक की सेवा के लिए तत्पर है.

नई दिल्ली/नोएडाः UP 112 के रेस्पान्स टाईम में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Commissionerate) पूरे प्रदेश में लगातार 13वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनों द्वारा दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों तक कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते हैं, जिनको डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी और 50 दोपहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Commissionerate) में 6 महिला पीआरवी चलती है तथा हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पॉस के लिये 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है. जुलाई माह में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 4 सेकंड रहा तथा देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पॉस टाइम 6 मिनट 54 सेकंड रहा. वहीं पूरे जनपद में जुलाई का ऐवरेज रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 13 सेकंड रहा है. इस तरह विगत जुलाई में प्रदेश के यूपी 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar Commissionerate) तीन बार 'पीआरवी ऑफ दा डे' का खिताब प्राप्त किया है.

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट

ये भी पढ़ेंः Operation Hawk Eye : दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं ऐसे लोग, रहिएगा सावधान

गणेश शाह ने बताया कि चार जुलाई 2022 को सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के छत से गिरने की सूचना पर पीआरवी 1857 तत्काल मौके पर पहुॅचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को इलाज हेतु कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. 20 जुलाई 2022 को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रान्तर्गत राहगीरो द्वारा एक्सीडेन्ट की मौखिक सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा. उन्होंने बताया कि पीआरवी कर्मचारियों के द्वारा की गई मेहनत सराहनीय है और डायल 112 हमेशा पब्लिक की सेवा के लिए तत्पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.