नई दिल्ली/नोएडा: CM योगी के 22 करोड़ पौधे लगाने की योजना पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को 7.49 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. वन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पौधारोपण की मदद से 0.3 प्रतिशत ग्रीन एरिया बढ़ेगा. 31 अगस्त तक 26 विभागों को साढ़े सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है.
गौतमबुद्ध नगर वन विभाग के अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के पास 9.52 लाख की पौधे तैयार है.
'वृक्षारोपण में जन सहभगिता'
वन विभाग अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वृक्षारोपण में सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ निजी कॉलेज, प्राइवेट कंपनी, ग्रामीण और RWA को भी आमंत्रित किया गया है. 86 गांव में ग्रामीणों से बात कर पौधे लगाए जाएंगे.
पौधे लगाने की जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. पौधों को ग्रीन टी बेल्ट, स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, तीनों अथॉरिटी, मेट्रो और सरकारी कार्यालयों की भूमि पर लगाया जाएगा. 9 लाख 52 हज़ार पौधे गौतमबुद्ध नगर की 6 नर्सरी में उपलब्ध हैं. आम, आंवला, इमली, अमरूद, नीम, अर्जुन प्रजाति आदि के पौधे लगाए जाएंगे.