ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी सोसायटी वासियों ने किया प्रदर्शन, बिल्डर की हरकत से हैं नाराज - सोसायटी

गौर सिटी के निवासी संगीत ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मांग की है कि जब तक बिल्डर द्वारा उनकी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया नहीं कराया जाएगा और 60% बढ़ा हुआ शुल्क वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वे यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

Gaur City Society residents protests by blocking road in Greater Noida
गौर सिटी सोसायटी प्रोटेस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्रोटेस्ट गौर सिटी सोसायटी मेंटेनेंस शुल्क
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस शुल्क में 60 परसेंट की बढ़ोतरी करने को लेकर निवासियों ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा है. दो दिन से बिजली और पानी न होने के चलते गौर सिटी वासियों ने रोड जाम किया हुआ है. निवासियों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिलने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला. इसलिए वे अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं.

ग्रेनो वेस्ट में सड़कों पर उतरे लोग

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस शुल्क में 60 परसेंट की बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन 1 एवेन्यू से लेकर 6 एवेन्यू के निवासी कर रहे हैं. सोमवार को सिक्स एवेन्यू में रहने वाले लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे वे लगातार परेशान हैं.

मांगों को लेकर सोसायटी के लोगों ने किया प्रदर्शन.

इस सिलसिले में वे डीएम और स्थानीय विधायक से भी मिल चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां तक कि सिक्योरिटी गार्ड भी हटा दिए गए हैं. इसके कारण इन लोगों को अपनी सिक्योरिटी के लिए खुद ही की चौकीदारी करनी पड़ रही है.

'मूलभूत सुविधाओं के लिए कर रहे प्रदर्शन'

गौर सिटी के निवासी संगीत ने बताया कि कोविड-19 के पेशेंट्स उनके एवेन्यू में भी हैं. जिनको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सोसायटी में रहने वाले सभी लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज होकर रोड जाम कर दिया.

रोड जाम करने की सूचना पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मांग की कि जब तक बिल्डर द्वारा उनकी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया नहीं कराया जाएगा और 60% बढ़ा हुआ शुल्क वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वे यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस शुल्क में 60 परसेंट की बढ़ोतरी करने को लेकर निवासियों ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा है. दो दिन से बिजली और पानी न होने के चलते गौर सिटी वासियों ने रोड जाम किया हुआ है. निवासियों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिलने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला. इसलिए वे अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं.

ग्रेनो वेस्ट में सड़कों पर उतरे लोग

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस शुल्क में 60 परसेंट की बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन 1 एवेन्यू से लेकर 6 एवेन्यू के निवासी कर रहे हैं. सोमवार को सिक्स एवेन्यू में रहने वाले लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे वे लगातार परेशान हैं.

मांगों को लेकर सोसायटी के लोगों ने किया प्रदर्शन.

इस सिलसिले में वे डीएम और स्थानीय विधायक से भी मिल चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां तक कि सिक्योरिटी गार्ड भी हटा दिए गए हैं. इसके कारण इन लोगों को अपनी सिक्योरिटी के लिए खुद ही की चौकीदारी करनी पड़ रही है.

'मूलभूत सुविधाओं के लिए कर रहे प्रदर्शन'

गौर सिटी के निवासी संगीत ने बताया कि कोविड-19 के पेशेंट्स उनके एवेन्यू में भी हैं. जिनको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सोसायटी में रहने वाले सभी लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज होकर रोड जाम कर दिया.

रोड जाम करने की सूचना पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मांग की कि जब तक बिल्डर द्वारा उनकी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया नहीं कराया जाएगा और 60% बढ़ा हुआ शुल्क वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वे यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.