नई दिल्ली/नोएडा: गलगोटिया कॉलेज द्वारा शिक्षकों की सैलरी मार्च से नहीं दी जा रही और यह कहा जा रहा है कि अनिश्चितकालीन समय तक सैलरी नहीं दी जाएगी. इस बात को लेकर कर्मचारी और शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी और शिक्षकों ने योगी सरकार से मांग की है कि ऐसे कालेजों जिनमें पहले से ही छात्रों से फीस प्राप्त हो चुकी है और इनके पास पहले से ही पर्याप्त फंड उपलब्ध हैं. ऐसे में शिक्षकों की सैलरी न देने पर कार्रवाई की जाए.