नई दिल्ली/नोएडा : लगातार गाड़ियों में लिफ्ट देकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की थाना beta-2 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ चुहड़पुर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें चार बदमाशों को गोली लगी. घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट कार के साथ एटीएम, पेचकस, पिलास सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाश अंतर्राज्यीय लुटेरे हैं.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम आनंद वर्मा रेवाड़ी, शिव कुमार वर्मा डिबाई, बबलू वर्मा मायचा और दीपक वर्मा है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बदमाश सवारी को बैठाकर पेचकस से घायल कर नकदी और ATM का पिन पूछकर उनसे पैसे निकलवा लेते थे. बीते दिनों ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. सभी घटना इनके द्वारा करना स्वीकार किया गया है.
इन्होंने थाना क्षेत्र सूरजपुर, नॉलेज पार्क आदि क्षेत्रों में हुई घटनाओं में संलिप्त होना स्वीकर किया है. इनके ऊपर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी मथुरा, राजस्थान, दिल्ली आदि से जेल जा चुके हैं. बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र नकदी, एटीएम, मोबाइल फोन पेचकस, हथौड़ा, पिलास और स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें: दबिश से घबराकर भागने की फिराक में था दुष्कर्म का आराेपी, नोएडा पुलिस ने धर दबाेचा
इसे भी पढ़ें:स्कूटी से रेकी और महंगी कार से आकर चोरी करने वाले गिरफ्तार
बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह के द्वारा मुठभेड़ करने वाली टीम को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.