नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा नोएडा स्टेडियम में चार दिवसीय प्रशिक्षण आत्मरक्षा कैप्सूल कोर्स का आयोजन किया गया. स्कूल की बालिकाओं और महिलाओं को पुलिस और अन्य प्रशिक्षण देने वाले लोगों द्वारा आत्मरक्षा सिखाया जाएगा. साथ ही उन्हें जागरूक करने का भी काम किया जाएगा. यह प्रशिक्षण महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है.
स्टेडियम में शुरू किया गया आत्मरक्षा कैप्सूल कोर्स
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गौतम बुध नगर जिले में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा कैसे की जाए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ,डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में नोएडा स्टेडियम में चार दिवसीय प्रशिक्षण आत्मरक्षा कैप्सूल कोर्स कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों को जुरू कराटे के साथ ही जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.
महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति टीम के सदस्यों और प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. स्टेडियम में चलने वाले इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध और उसका मुकाबला करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में नोएडा के विभिन्न स्कूलों से बालिकाएं भाग ले रही है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः दोहरे हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार
एसीपी नोएडा का कहना
नोएडा स्टेडियम में चलने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण आत्मरक्षा कैप्सूल कोर्स के संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अंकिता शर्मा एसीपी वन नोएडा ने बताया कि, आत्मरक्षा कैप्सूल कार्यक्रम के अंतर्गत महिला पुलिस टीम और प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं उनकी सुरक्षा के साथ ही स्वावलंबी बनाने के संबंध में प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही.
विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए आत्मरक्षा करने के संबंध में जूडो कराटे सिखाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से मासूम बालिकाओं और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को लेकर लोग काफी जागरूक होंगे.