नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के चौथे चरण के पांचवें दिन प्रशासन द्वारा नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि यह अनुमति शर्तों के साथ दी गई है.
इसके बाद आज पहले दिन गिनी-चुनी दुकानें खुलीं, लेकिन उनमें भी ग्राहक नहीं पहुंचे. उधर, प्रशासन द्वारा लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने पूरे सेक्टर-18 में फ्लैग मार्च किया. बता दें कि सेक्टर-18 में सभी दुकानदारों को यह हिदायत दी गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा.
मिनी कनॉट प्लेस में पुलिस का फ्लैग मार्च
दुकानें ऑड और ईवन की तर्ज पर खुलेंगी. इसके साथ ही दुकान के अंदर सैनिटाइजर और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सामान लेते समय ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करना होगा. इन तमाम नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने पूरे सेक्टर-18 में फ्लैग मार्च किया.