नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टेप बनाने वाली हिंदुस्तान अडिसिव लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लग गई. वहीं बादलपुर थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.
दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां
करीब 2 से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कंपनी में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. दमकल अधिकारी अरुण कुमार के अनुसार करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली, उसके तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.