नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में प्रचुन की दुकान करने वाले एक व्यक्ति के घर में आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से घर में रह रहे पति पत्नी दोनों झुलस गए. वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसने मौके पर आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग में पति पत्नी झुलसे
नोएडा के थाना सेक्टर 49 को सोरखा में उमेश यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी सोरखा के घर में आग की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद उक्त सूचना पर थाना पुलिस, फायर सर्विस तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग से उमेश यादव उम्र करीब 40 वर्ष और उसकी पत्नी उर्मिला उम्र करीब 37 वर्ष झुलस गए थे. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया. पूछताछ पर उमेश यादव ने बताया कि उसकी पत्नी खाना बना रही थी और गैस लीक होने की वजह से उक्त घटना हुई.
पुलिस का कहना
सोरखा में लगी आग के संबंध में थाना सेक्टर 49 के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई. जिसके बाद काफी मशक्कत करके पति पत्नी को आग की चपेट से निकालकर अस्पताल भेजा गया है. वहीं फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.