ETV Bharat / city

बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मार दी गोली, हालत गंभीर - ETV Bharat

गंभीर रूप से घायल युवक को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है. बताया जा रहा है कि बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण पिता अपमानित महसूस कर रहा था.

बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मारी दी गोली
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक बेटे के पेशे और शौक से बदनामी महसूस कर रहे पिता ने उसे गोली मार दी. घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक कॉलोनी में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुई.

गंभीर रूप से घायल युवक को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है. बताया जा रहा है कि बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण पिता अपमानित महसूस कर रहा था.

बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मारी दी गोली

बेटे के नाच गाने से था परेशान
दादरी के रज्जाक कॉलोनी में स्थित कार मैकेनिक सादिक रज्जाक के घर पर ताला लगा हुआ है. सादिक मिस्त्री का बेटा हामिद नाचने गाने का काम करता है. अपने बेटे के इस नाच-गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण सादिक अपमानित महसूस कर रहा था. सादिक को लग रहा था कि इससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.

पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ
हामिद के नाच गाने की वजह से उसकी पत्नी भी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. आए दिन इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी.

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी एक युवक को गोली लगी और उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बारे में कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि हामिद के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों से सादिक और उसका पूरा परिवार इस बात से काफी बदनामी महसूस कर रहा था.

सोते हुए बेटे पर चलाई गोली
बुधवार की सुबह हामिद सोया हुआ था, उसी दौरान पिता सादिक ने सोते हुए हामिद पर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग वहां आए तो देखा कि हामिद को गोली लगी है. वो खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा है.

हामिद को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डाक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक बेटे के पेशे और शौक से बदनामी महसूस कर रहे पिता ने उसे गोली मार दी. घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक कॉलोनी में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुई.

गंभीर रूप से घायल युवक को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है. बताया जा रहा है कि बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण पिता अपमानित महसूस कर रहा था.

बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मारी दी गोली

बेटे के नाच गाने से था परेशान
दादरी के रज्जाक कॉलोनी में स्थित कार मैकेनिक सादिक रज्जाक के घर पर ताला लगा हुआ है. सादिक मिस्त्री का बेटा हामिद नाचने गाने का काम करता है. अपने बेटे के इस नाच-गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण सादिक अपमानित महसूस कर रहा था. सादिक को लग रहा था कि इससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.

पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ
हामिद के नाच गाने की वजह से उसकी पत्नी भी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. आए दिन इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी.

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी एक युवक को गोली लगी और उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बारे में कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि हामिद के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों से सादिक और उसका पूरा परिवार इस बात से काफी बदनामी महसूस कर रहा था.

सोते हुए बेटे पर चलाई गोली
बुधवार की सुबह हामिद सोया हुआ था, उसी दौरान पिता सादिक ने सोते हुए हामिद पर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग वहां आए तो देखा कि हामिद को गोली लगी है. वो खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा है.

हामिद को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डाक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंधों से अपमानित महसूस कर रहे पिता ने मारी गोली

Noida -- ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक बेटे के पेशे और शौक से बदनामी महसूस कर रहे पिता ने अपने उसे गोली मार दी। घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक कालोनी में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुई। गंभीर रूप से घायल युवक को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है। बताया जा रहा है कि बेटे के नाच गाने और समलैंगिक संबंध पिता को नागवार लग रहा था।

  दादरी की नई आबादी की रज्जाक कालोनी में स्थित कार मैकेनिक सादिक रज्जाक के घर पर ताला लगा हुआ है। सादिक मिस्त्री का बेटा हामिद नाचने गाने का काम करता है। इस नाच गाने और समलैंगिक संबंधों के कारण सादिक को लग रहा था कि इससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। हामिद के नाच गाने की वजह से उसकी पत्नी भी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। आए दिन इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी एक युवक को गोली लगी और उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइट – अवनीश कुमार, सीओ दादरी

 

 इस बारे में कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगो का कहना है की हामिद की कारस्तानी से सादिक और उसका पूरा परिवार इस बात से काफी बदनामी महसूस कर रहे थे। बुधवार की सुबह हामिद सोया हुआ था। उसी दौरान पिता सादिक ने सोते हुए हामिद पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग वहां आए तो देखा कि हामिद को गोली लगी है और वह खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा है। हामिद को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डाक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.