नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हुए हैं. आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले किसानों ने पंचायत की और ओखला के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करने का निर्णय लिया.
इस दौरान सभी किसान अर्धनग्न होकर नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे. जिन्हें देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए. काफी देर चले इस हाई वोल्टेज प्रदर्शन को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया.
अर्धनग्न प्रदर्शन को लेकर किसानों का कहना है कि वह अपनी बातों को मनवाने के लिए अब नोएडा में प्रदर्शन करने की जगह दिल्ली जाकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है, जो कानून सरकार ने लाया है वह किसानों के हित में नहीं है. इस कानून का तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक सरकार कानून को हटा नहीं देती है. किसानों ने सरकार से कृषि आयोग का गठन करने की भी मांग की है.