नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब 99 दिनों से 81 गांवों के किसान धरने पर बैठे हैं. किसान और प्राधिकरण के बीच कई बैठक हुई, लेकिन हर बार नतीजा कुछ नहीं निकला, जिससे किसानों का विरोध जारी रहा. किसानों ने अब नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है. किसानों ने प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर बोर्ड लगाकर उसे तबेले का नाम दे दिया है. किसान नेता का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह धरना जारी रहेगा. हम अपनी मांगों को मनवाना अच्छी तरह से जानते हैं और अपने हक की लड़ाई को पूरी तरह से लड़ेंगे.
नोएडा के 81 गांवों के किसान भारतीय किसान परिषद के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में धरना दे रहे हैं. किसानों द्वारा कई बार प्राधिकरण का गेट खोलकर अंदर जाने का प्रयास भी किया गया, जिसे भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने रोक दिया. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि अब मांगें पूरी नहीं होने तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिकार का विरोध कर रहे किसानों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन कर रही हैं.
पढ़ें- किसानों ने सरकार का नया प्रस्ताव स्वीकार किया, आज खत्म हो सकता है आंदोलन
बता दें, धरने के दौरान भंडारे का भी किसानों द्वारा आयोजन किया गया है. किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि जब तक प्राधिकरण किसानों की समस्याओं और मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक हम अपना धरना इसी तरह जारी रखेंगे. और आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों के के खिलाफ भी हमारा धरना होगा. लेकिन प्राधिकरण निर्बाध रूप से जारी रहेगा.
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि अब हमारा धरना प्रदर्शन नोएडा के जनप्रतिनिधियों के घरों पर भी किया जाएगा. गुरुवार को स्थानीय विधायक पंकज सिंह के आवास पर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई है. हम किसान यह जानते हैं कि अपनी मांगों को सरकार और प्राधिकरण से किस तरह से मनाया जाता है. तमाम रास्ते हैं जिसे हम आने वाले समय में अपनाएंगे और अपनी मांगों को मनवाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के साथ कई दौर की बैठक हुई पर किसानों के हित की बात एक भी बैठक में प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया. जिसके चलते सभी बैठके विफल नहीं. प्राधिकरण जिस दिन किसानों के मांगे मान लेगा उस दिन हमारा धरना प्रदर्शन समाप्त हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप