नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा आज अपना जन्मदिन मनाने नोएडा के सेक्टर 51 स्थित मेट्रो ने आने वाला था. जिसकी जानकारी उसकी पत्नी रितु तनेजा द्वारा यूट्यूब के माध्यम से अपने फ्रेंड्स को दी गई थी. ऐसी स्थिति पैदा हुई कि हजारों की संख्या में गौरव तनेजा के फ्रेंड सेक्टर 51 मेट्रो के आसपास पहुंच गए. गौरव तनेजा के आने से पूर्व ही वहां की स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई और लोगों द्वारा भीड़ का वीडियो बनाकर वायरल किया गया. खासकर उनके द्वारा जो जाम में फंसे हुए थे. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर गौरव तनेजा को धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया और फिर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, जिले में धारा 144 लागू है. उसके बावजूद भी अपना जन्मदिन मनाने के लिए गौरव तनेजा नोएडा आया. इसकी वजह से नोएडा की सड़कों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. गौरव तनेजा के फैंस उसको बर्थडे नोएडा मेट्रो में बना रहे थे. इसलिए वह नोएडा आया. गौरव तनेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह नोएडा मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाएगा. इसके बाद भारी तादाद में युवा मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हो गए. भारी तादाद में संख्या इकट्ठा होते देख नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव तनेजा को हिरासत में ले लिया.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पूरे कमिश्नरी में धारा 144 लागू है. बिना अनुमति अपने फ्रेंड को एक स्थान पर अधिक संख्या में बुलाने के मामले में तेनेजा की गिरफ्तारी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप