ETV Bharat / city

नोएडा: 20 साल से न्याय के लिए भटक रहा परिवार, पीएम से लगा चुके हैं गुहार - न्याय की गुहार

नोएडा में एक परिवार ओडिशा से आकर न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या 1999 में कर दी गई थी. 20 साल बीत जाने के बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है.

पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: साल 1999 में ओडिशा में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. 20 साल बीत गए हैं लेकिन परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है. साल 2018 में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. पीड़ितों ने करीब डेढ़ साल तक ओडिशा में धरना दिया, 6 महीने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया और अब परिवार नोएडा के फिल्म सिटी पहुंचा है.

पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार

पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार
पीड़ित परिवार अब तख्ती लेकर फिल्म सिटी में धरने पर बैठा है और न्याय की गुहार लगा रहा है. मृतक की बेटी रुकसाना बानो और मृतक की पत्नी शाहिदा बेगम धरने पर बैठी हैं और CBI जांच की मांग कर रही हैं. जून, 2019 में केस बंद होने के बाद से लगातार परिवार सड़कों पर भटक रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है. मृतक के परिजनों ने मो. कादर, मो. बाबू और मो. राजा के खिलाफ धारा 302, 504 और 34 के तहत 2018 में मामला दर्ज है.

पीएम से लगाई गुहार
मृतक की बेटी रुकसाना बानो ने अपने बड़े पापा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी विवाद में उनके पिता मृतक अब्दुल हबीब को जहर देकर मार दिया है. उन्होंने कहा कि ना पुलिस, डीएम, पुलिस के बड़े अधिकारी और मुख्यमंत्री के यहां से 20 साल गुजरने के बाद अब तक कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि पीएमओ की तरफ से कुछ मदद मिली लेकिन वहां की पुलिस ने मामला दबा दिया. रुकसाना बानो ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि बेटी आज न्याय के लिए सड़कों पर भटक रही है ऐसे में कैसे पढ़ेगी और बढ़ेगी बेटी? वहीं मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है और साथ ही मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:ओडिशा में साल 1999 में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या की, 20 साल बीत गए लेकिन न्याय के लिए परिवार भटक रहा है। साल 2018 में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई। परिवार ओडिसा में डेढ़ साल धरने, 6 महीने दिल्ली जंतरमंतर के बाद नोएडा फ़िल्म सिटी पहुंचा है। मृतक परिवार तख्ती लेकर फ़िल्म सिटी में धरने पर बैठा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।


Body:मृतक परिवार की बेटी रुकसाना बानो और मृतक की पत्नी शाहिदा बेगम धरने पर बैठी हैं और CBI जांच की मांग कर रही हैं। जून, 2019 में केस बंद होने के बाद से लगातार परिवार सड़कों पर भटक रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। मृतक के परिवारजनों ने मोहम्मद कादर, मोहम्मद बाबू और मोहम्मद राजा के खिलाफ धारा 302, 504 और 34 के तहत 2018 में मामला दर्ज है।

मृतक की बेटी रुकसाना बानो ने अपने बड़े पापा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी विवाद में उनके पिता मृतक अब्दुल हबीब को जहर देकर मार दिया है। उन्होंने कहा कि ना पुलिस, DM,पुलिस के बड़े अधिकारी और मुख्यमंत्री के यहां से 20 साल गुजरने के बाद अब तक कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि PMO की तरफ से कुछ मदद मिली लेकिन वहां की पुलिस ने मामला दबा दिया। रुकसाना बानो ने PM मोदी से अपील करते हुए कहा कि बेटी आज न्याय के लिए सड़कों पर भटक रही है ऐसे में कैसे बेटी पढ़ेगी और बढ़ेगी?




Conclusion:वहीं मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए CBI जांच की मांग की है और साथ ही मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.