नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में AC-कूलर शॉप्स में ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह हो गया है कि दुकानदार को किराया देने में परेशानी हो रही है. दिनभर दुकानदार ग्राहक के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं.
प्रचंड गर्मी में कूलर-AC की बिक्री फीकी है
कस्टमर की इंतजार में बैठे रहते इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स के मैनेजर दिनेश कुमार शुक्ल कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से AC और कूलर की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कस्टमर में यह भय है कि AC और कूलर की वजह से संक्रमण ज्यादा फैलता है. मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की बिक्री को इस साल की हुई बिक्री से तुलना भी नहीं की जा सकती है. हालत खराब हैं दिनभर कस्टमर की आस लगाए बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही कस्टमर दुकान पर पहुंचते हैं.
दुकान के मैनेजर ने बताया कि आलम यह हो गया है कि दुकान का किराया निकलना मुश्किल है. पहले लॉकडाउन के चलते 2 महीने से ज्यादा वक्त दुकानें बंद रही और अब कोरोना संक्रमण के डर से ग्राहक दुकान नहीं पहुंच रहे हैं.