ETV Bharat / city

कोरोना कहर: गर्मी के बाजार को भी लग गई सर्दी! AC-कूलर की बिक्री ठप - AC sell down

प्रचंड गर्मी में भी नोएडा में AC-कूलर शॉप्स में ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं. दुकानदार ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से AC और कूलर की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कस्टमर में यह भय है कि AC और कूलर की वजह से संक्रमण ज्यादा फैलता है.

etv bharat ground report ac cooler sale decrease due to corona in noida
AC-कूलर की बिक्री ठप
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में AC-कूलर शॉप्स में ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह हो गया है कि दुकानदार को किराया देने में परेशानी हो रही है. दिनभर दुकानदार ग्राहक के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं.

नोएडा में AC-कूलर की बिक्री ठप

प्रचंड गर्मी में कूलर-AC की बिक्री फीकी है


कस्टमर की इंतजार में बैठे रहते इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स के मैनेजर दिनेश कुमार शुक्ल कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से AC और कूलर की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कस्टमर में यह भय है कि AC और कूलर की वजह से संक्रमण ज्यादा फैलता है. मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की बिक्री को इस साल की हुई बिक्री से तुलना भी नहीं की जा सकती है. हालत खराब हैं दिनभर कस्टमर की आस लगाए बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही कस्टमर दुकान पर पहुंचते हैं.

etv bharat ground report ac cooler sales decrease due to corona in noida
दुकानदार

दुकान के मैनेजर ने बताया कि आलम यह हो गया है कि दुकान का किराया निकलना मुश्किल है. पहले लॉकडाउन के चलते 2 महीने से ज्यादा वक्त दुकानें बंद रही और अब कोरोना संक्रमण के डर से ग्राहक दुकान नहीं पहुंच रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में AC-कूलर शॉप्स में ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह हो गया है कि दुकानदार को किराया देने में परेशानी हो रही है. दिनभर दुकानदार ग्राहक के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं.

नोएडा में AC-कूलर की बिक्री ठप

प्रचंड गर्मी में कूलर-AC की बिक्री फीकी है


कस्टमर की इंतजार में बैठे रहते इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स के मैनेजर दिनेश कुमार शुक्ल कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से AC और कूलर की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कस्टमर में यह भय है कि AC और कूलर की वजह से संक्रमण ज्यादा फैलता है. मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की बिक्री को इस साल की हुई बिक्री से तुलना भी नहीं की जा सकती है. हालत खराब हैं दिनभर कस्टमर की आस लगाए बैठे रहते हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ही कस्टमर दुकान पर पहुंचते हैं.

etv bharat ground report ac cooler sales decrease due to corona in noida
दुकानदार

दुकान के मैनेजर ने बताया कि आलम यह हो गया है कि दुकान का किराया निकलना मुश्किल है. पहले लॉकडाउन के चलते 2 महीने से ज्यादा वक्त दुकानें बंद रही और अब कोरोना संक्रमण के डर से ग्राहक दुकान नहीं पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.