नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की हिंडन पुस्ते के टी प्वाइंट के पास ऑटो में एक बच्ची को किडनैप कर के ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बच्ची को रेस्क्यू कर लिया गया.
पुलिस ने बदमाशों के पास से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद की है. बताया गया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस हिंडन पुस्ते के टी प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सफीपुर रोड से एक ऑटो गुजरा. पुलिस को ऑटो में सवार लोगों पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने ऑटो को रुकने का इशारा किया, पर ऑटो नहीं रुका.
इस बीच ऑटो से बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो का पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर जाने के बाद बदमाश ऑटो छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायर करने लगे. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी.
एक आरोपी पर दर्ज है छेड़छाड़ का मुकदमा
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बदमाशों की पहचान नदीम और इमरान के रूम में हुई है. इनके पास से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. नदीम के खिलाफ थाना सूरजपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है. दोनों बदमाशों के अपराध की जानकारी अन्य स्थानों से ली जा रही है.