नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि फरार बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मंगलवार को सेक्टर-24 की थाना पुलिस और स्वाट की टीम सेक्टर-54 के पास बैरेकेटिंग लगा कर जांच कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार 2 लोग वहां से गुजर रहे थे. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगे.
फायरिंग में एक बदमाश घायल
पुलिस ने सेक्टर-54 के पेट्रोल पम्प के पास ग्रीन बेल्ट पर बदमाशों को घेर लिया. अपने-आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश गिर गया. जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया.
लूट, स्नैचिंग के कई मामले दर्ज
बदमाश मानतोष झा शातिर किस्म का लुटेरा है और नोएडा के सलारपुर में रहता है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में स्नैचिंग, लूट के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.
बरामद हुआ अवैध हथियार
घायल बदमाश मानतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके साथी फरार बदमाश की तलाश के लिए काम्बिंग कराई जा रही है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 315 बोर तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है.