ETV Bharat / city

नोएडा: फर्जी पास बनाकर बॉर्डर क्रॉस करना पड़ा महंगा, चालक गिरफ्तार - Covid-19 pandemic in india

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस द्वारा करीब 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन ना कर सके. ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चालक फर्जी आईडी और पास लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. ऐसे में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अन्य लोगों को नोटिस दिया गया है.

Driver arrested for crossing the border after making fake pass in Noida
बॉर्डर क्रॉस करना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस द्वारा करीब 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. ऐसे में एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में चार अन्य लोगों को बैठाकर दिल्ली से नोएडा इस गलतफहमी में बॉर्डर क्रॉस करने लगा कि उसके पास आई कार्ड है.

बॉर्डर क्रॉस करना पड़ा महंगा

नोएडा पुलिस ने जब उसे दिल्ली से चिल्ला बॉर्डर पर रोका और चेक किया तो उसका पास और आई कार्ड दोनों फर्जी निकला. जिले के अंदर उन्हीं को आने की अनुमति है जिनको प्रशासन ने पास जारी किया है या उनके पास आई कार्ड हो वह भी स्वास्थ विभाग, मीडिया या अन्य किसी संस्था से जिसको प्रशासन ने अनुमति दी हो.

चालक गिरफ्तार

लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुलेआम उल्लंघन किया गया था. कार में जहां सिर्फ 2 लोगों को चलने की अनुमति है. वहीं कार चालक सहित पांच लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने चालक को जहां गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गाड़ी में बैठे अन्य चार लोगों को धारा 188 के तहत नोटिस दिया गया है.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

फर्जी आई कार्ड और पास लेकर नोएडा में घुसने वाले व्यक्ति के संबंध में थाना प्रभारी थाना सेक्टर 20 आरके सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था के साथ ही लॉकडाउन का जिनके द्वारा भी उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस द्वारा करीब 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. ऐसे में एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में चार अन्य लोगों को बैठाकर दिल्ली से नोएडा इस गलतफहमी में बॉर्डर क्रॉस करने लगा कि उसके पास आई कार्ड है.

बॉर्डर क्रॉस करना पड़ा महंगा

नोएडा पुलिस ने जब उसे दिल्ली से चिल्ला बॉर्डर पर रोका और चेक किया तो उसका पास और आई कार्ड दोनों फर्जी निकला. जिले के अंदर उन्हीं को आने की अनुमति है जिनको प्रशासन ने पास जारी किया है या उनके पास आई कार्ड हो वह भी स्वास्थ विभाग, मीडिया या अन्य किसी संस्था से जिसको प्रशासन ने अनुमति दी हो.

चालक गिरफ्तार

लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुलेआम उल्लंघन किया गया था. कार में जहां सिर्फ 2 लोगों को चलने की अनुमति है. वहीं कार चालक सहित पांच लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने चालक को जहां गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गाड़ी में बैठे अन्य चार लोगों को धारा 188 के तहत नोटिस दिया गया है.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

फर्जी आई कार्ड और पास लेकर नोएडा में घुसने वाले व्यक्ति के संबंध में थाना प्रभारी थाना सेक्टर 20 आरके सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था के साथ ही लॉकडाउन का जिनके द्वारा भी उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.