ETV Bharat / city

नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते ने युवक पर किया हमला, वीडियो वायरल - लिफ्ट के अंदर बच्चे पर कुत्ते के हमले

गाजियाबाद में लिफ्ट के अंदर बच्चे पर कुत्ते के हमले के बाद नोएडा में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बच्चा कुत्ते को लेकर लिफ्ट से बाहर निकलता है, तभी कुत्ता उस पर हमला कर देता है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला नोएडा सेक्टर 75 स्थित अपैक्स सोसायटी का बताया जा रहा है. dog bites boy inside the lift in noida

noida news
कुत्ते ने युवक पर किया हमला
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पालतू और आवारा कुत्ते इन दिनों आतंक का पर्याय बन गए हैं. सेक्टर और सोसायटियों की सड़कों पर कुत्तों की दहशत से पूरा शहर त्रस्त है. अब तो लिफ्ट में भी आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसायटी का है, पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवकों पर अटैक कर दिया. घायल युवक दहशत के मारे लिफ्ट में गिर गया. सोसायटी वासियों का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, अधिकारी का कहना है कि आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा सेक्टर 75 अपैक्स एथेना सोसायटी का है, जहां एक बच्चा कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रहा है. एक युवक भी लिफ्ट में है. अपने फ्लोर पर जब लिफ्ट पहुंचती है और बच्चा कुत्ते को लेकर बाहर निकलने लगता है. इसी दौरान कुत्ता पलट कर युवक पर हमला कर देता है. इसमें घायल युवक दहशत में लिफ्ट में ही गिर पड़ता है और वह बच्चा कुत्ते को लेकर से निकल जाता है. इससे पहले गाजियाबाद के राज नगर में ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें लिफ्ट में महिला का पालतू कुत्ते एक बच्चे पर अटैक कर दिया. पुलिस जांच की बात कह रही है.

कुत्ते ने युवक पर किया हमला

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में एक और मासूम बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, एक हफ्ते में तीसरा मामला

लिफ्ट में कुत्ते द्वारा युवक पर हमला किए जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिस युवक के ऊपर कुत्ते ने हमला किया है, वह कोरियर बॉय बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. कोरियर बॉय से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जल्द की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पालतू और आवारा कुत्ते इन दिनों आतंक का पर्याय बन गए हैं. सेक्टर और सोसायटियों की सड़कों पर कुत्तों की दहशत से पूरा शहर त्रस्त है. अब तो लिफ्ट में भी आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसायटी का है, पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवकों पर अटैक कर दिया. घायल युवक दहशत के मारे लिफ्ट में गिर गया. सोसायटी वासियों का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, अधिकारी का कहना है कि आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा सेक्टर 75 अपैक्स एथेना सोसायटी का है, जहां एक बच्चा कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रहा है. एक युवक भी लिफ्ट में है. अपने फ्लोर पर जब लिफ्ट पहुंचती है और बच्चा कुत्ते को लेकर बाहर निकलने लगता है. इसी दौरान कुत्ता पलट कर युवक पर हमला कर देता है. इसमें घायल युवक दहशत में लिफ्ट में ही गिर पड़ता है और वह बच्चा कुत्ते को लेकर से निकल जाता है. इससे पहले गाजियाबाद के राज नगर में ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें लिफ्ट में महिला का पालतू कुत्ते एक बच्चे पर अटैक कर दिया. पुलिस जांच की बात कह रही है.

कुत्ते ने युवक पर किया हमला

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में एक और मासूम बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, एक हफ्ते में तीसरा मामला

लिफ्ट में कुत्ते द्वारा युवक पर हमला किए जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिस युवक के ऊपर कुत्ते ने हमला किया है, वह कोरियर बॉय बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. कोरियर बॉय से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जल्द की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.