नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 24 के ईएसआई हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. आरोप है कि डॉक्टर संजीव कोचर ने कार्यालय अधीक्षक को एक बैठक के दौरान थप्पड़ मार दिया था.
जिसके बाद कर्मचारी संघ के नेता ने ईएसआई के डायरेक्टर की भूमिका पर सवाल उठाए और अस्पताल प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए. साथ ही डॉ. कोचर पर कार्रवाई की मांग की.
डॉ. कोचर पर की कार्रवाई की मांग
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राधे श्याम ने बताया कि डॉक्टर कोचर ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था और कहा कि डायरेक्टर के सपोर्ट के कारण डॉक्टर ऐसी हरकत करते हैं. उन्होंने मामले में डायरेक्टर के हस्तक्षेप एवं जल्द कार्रवाई की मांग की है.
कार्यालय अधीक्षक समीर नाइक ने बताया कि एक बैठक के दौरान डॉक्टर कोचर ने उनपर हाथ उठाया. उन्होंने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन कि तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसपर वो बहस करने लगे और फ़ाइल उठाकर मेरे ऊपर फेंकी और फिर थप्पड़ मार दिया.
एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन
बात दें मामले को तूल पकड़ते देख डायरेक्टर ने कर्मचारियों के हाथ जोड़े और एक हफ्ते के में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. हालांकि मीडिया से उन्होंने बात नहीं कि और अपनी जगह डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर बलराज को भेज दिया. डॉक्टर बलराज ने कहा कि हफ्ते भर के अंदर दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई की जाएगी.