नई दिल्ली/नोएडाः युवा कारोबारी अमन बैंसला की मौत को लेकर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले रोड पर आज अमन के परिजन और गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं इस प्रदर्शन की वजह से डीएनडी पर जाम लग गया और रूट को डायवर्ट करना पड़ा. बता दें कि अमन बैसला ने पिछले दिनों सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले अमन बैसला ने बताया था उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि अमन ने सुसाइड से पूर्व, जिन लोगों का नाम वीडियो में लिया है, उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जिन पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन के दौरान गुर्जर समाज के नेताओं का कहना था कि जब तक पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
अधिकारियों के अश्वासन के बाद खत्म किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अमन बैसला के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इस हाई वोल्टेज प्रदर्शन के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता हुई. वहीं आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया और डीएनडी रोड को चालू कर दिया गया.