ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी ने जेम्स हॉस्पिटल का किया निरीक्षण - covid 19 Hospital in noida

ग्रेटर नोएडा में आज जिलाधिकारी ने कोविड 19 जेम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना मरीजों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जाए.

District Magistrate inspected James Hospital in Greater Noida due to Coronavirus
जिलाधिकारी सुहास एल वाई
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एल वाई जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने जिले के कोविड 19 जेम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

'सभी अधिकारी स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान'

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना मरीजों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जाए.

साथ ही कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मरीजों को यथा समय ब्रेकफास्ट और खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आइसोलेशन वार्ड में स्वच्छता पर सभी अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे सभी भर्ती मरीज ठीक होकर अपने घर जा सकें. उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका और अन्य चिकित्सा अधिकारी गण एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एल वाई जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने जिले के कोविड 19 जेम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

'सभी अधिकारी स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान'

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना मरीजों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जाए.

साथ ही कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मरीजों को यथा समय ब्रेकफास्ट और खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आइसोलेशन वार्ड में स्वच्छता पर सभी अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे सभी भर्ती मरीज ठीक होकर अपने घर जा सकें. उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका और अन्य चिकित्सा अधिकारी गण एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.