ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डरः प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे डीआईजी एलओ

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 11:07 PM IST

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों के बीच शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार अचानक पहुंचे. जहां उन्होंने धरना स्थल का निरीक्षण किया, वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

dig lo reached among farmers at noida chilla boarder
किसानों के बीच पहुंचे डीआईजी एलओ

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 11 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं धरने पर बैठे किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और बेसिक समस्याओं को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया. अपर पुलिस आयुक्त के धरने पर अचानक पहुंचने से किसानों ने काफी खुशी जताई और उन्हें शौचालय से लेकर अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

किसानों के बीच पहुंचे डीआईजी एलओ

उन्होंने किसानों के बीच धरने पर जलाए जा रहे अलाव में अपना हाथ सेका और किसानों के निवेदन पर भंडारा भी खाया. इस दौरान उन्होंने भंडारे में बने खाने को काफी लजीज बताया. साथ ही उन्होंने किसानों द्वारा दिए गए लड्डू की भी तारीफ की.

किसान नेताओं ने बताया कि काफी अच्छा लगा किसी बड़े अधिकारी का हमारे बीच आए. क्योंकि जहां शासन-प्रशासन द्वारा हमारी मांगे नहीं सुनी जा रही हैं. वहीं किसी बड़े अधिकारी द्वारा धरने पर आकर बेसिक समस्याओं को सुनना काफी अच्छा लगा. किसान नेताओं ने बताया कि धरना स्थल पर शौचालय और पानी की बेसिक समस्या है, जिससे उन्हें अवगत कराया गया और उन्होंने इसे दूर करने का आश्वासन दिया.

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 11 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं धरने पर बैठे किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और बेसिक समस्याओं को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया. अपर पुलिस आयुक्त के धरने पर अचानक पहुंचने से किसानों ने काफी खुशी जताई और उन्हें शौचालय से लेकर अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

किसानों के बीच पहुंचे डीआईजी एलओ

उन्होंने किसानों के बीच धरने पर जलाए जा रहे अलाव में अपना हाथ सेका और किसानों के निवेदन पर भंडारा भी खाया. इस दौरान उन्होंने भंडारे में बने खाने को काफी लजीज बताया. साथ ही उन्होंने किसानों द्वारा दिए गए लड्डू की भी तारीफ की.

किसान नेताओं ने बताया कि काफी अच्छा लगा किसी बड़े अधिकारी का हमारे बीच आए. क्योंकि जहां शासन-प्रशासन द्वारा हमारी मांगे नहीं सुनी जा रही हैं. वहीं किसी बड़े अधिकारी द्वारा धरने पर आकर बेसिक समस्याओं को सुनना काफी अच्छा लगा. किसान नेताओं ने बताया कि धरना स्थल पर शौचालय और पानी की बेसिक समस्या है, जिससे उन्हें अवगत कराया गया और उन्होंने इसे दूर करने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Dec 11, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.