नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बसाने का सपना साकार हुआ. जहां 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही कि साल 2023 तक फिल्म सिटी बन जाएगी और शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म सिटी बनाने के पीछे सरकार की मंशा साफ दिखाई दी. पिछले तीन सालों से फिल्म सिटी बसाए जाने को लेकर यूपी सरकार प्रयासरत थी. चित्रकूट-बांदा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर-लखनऊ के मध्य सहित कई जिलों की रिपोर्ट तैयार हुई, लेकिन आखिर में नोएडा में फिल्म सिटी बसाने को लेकर मुहर लगी.
नोएडा में इसलिए बसाई जा रही फिल्म सिटी
- नोएडा में फ़िल्म सिटी बसाए जाने के पीछे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बड़ा योगदान
- फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर
- बेहतर कनेक्टिविटी और 1 हजार एकड़ जमीन का पैच सबसे ज्यादा मददगार
- डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (कोलकाता-मुम्बई), ईस्टर्न पेरिफेरल (राजस्थान, पंजाब, हरयाणा), गंगा एक्सप्रेसवे-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे यानी रोड से बेहतर कनेक्टिविटी
- हवाई मार्ग और रोड कनेक्टिविटी इससे बेहतर कहीं नहीं
- यूपी का शो विंडो नोएडा से विकास कार्यों की पटकथा लिखी
- 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार
- सूबे के मुख्यमंत्री ने नोएडा में फ़िल्म सिटी बसाने का सुझाया
- NCR सहित पंजाब-हरियाणा के कलाकार उठाएंगे लाभ
- दिल्ली के नज़दीक होने का सबसे ज़्यादा मिलेगा फ़ायदा
1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जा सकते हैं. इसके साथ ही फ़िल्म सिटी बनाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तकरीबन एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
फिल्म सिटी को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (कोलकाता-मुम्बई), ईस्टर्न पेरिफेरल (राजस्थान, पंजाब, हरयाणा), गंगा एक्सप्रेसवे-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे। ऐसे में फन सिटी की हवाई मार्ग और रोड कनेक्टिविटी इससे बेहतर कहीं नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-
आपदा को अवसर में बदलने की कवायद
यमुना प्राधिकरण ने आपदा के दौर में अवसर ढूंढ फ़िल्म सिटी के लिए जगह चिन्हित की, 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने इसे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा और पूरा किया. बॉलीवुड में मचे हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अवसर ढूंढा और फ़िल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2023 तक सनसिटी बनकर तैयार हो जाएगी और यहां पर शूटिंग शुरू हो जाएगी.