नई दिल्ली/नोएडा: यूपी की शो विंडो में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में सौंपी गई है. अब जिला में महिला ट्रैफिक कर्मी ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगी. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने इस बाबत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसमें महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की एक टीम ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगी. इसके लिए सेक्टर-15 की रेड लाइट पर चार महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के हाथ जिम्मा
डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर पहली बार जिला में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है. पीक ऑवर में 4 महिला पुलिसकर्मी की तैनात की गई है. उम्मीद है कि जल्द सभी चौराहों पर महिलाओं की तैनाती की जाएगी.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान 4 महिला पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई थी. इससे पहले जिला में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑफिस में काम किया करती थीं, लेकिन अब महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की तैनाती चौराहों पर की गई है.
प्रमुख चौराहों पर दिखाई देंगी महिला पुलिसकर्मी
बता दें कि इससे पहले महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक विभाग के ऑफिस में कार्यरत थी लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब इन्फोर्समेंट के दौरान महिलाएं चौराहों पर दिखाई देंगी और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराएंगी.