नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब Beel Akbarpur के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पाते ही आला अधिकारियों के साथ ही थाना पुलिस मौके पर भारी संख्या में जा पहुंची, जहां Police ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मरने वाले के शरीर पर काफी चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिसके चलते हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ग्रेटर नोएडा के Thana Dadri क्षेत्र के बिल अकबरपुर गांव के पास श्मशान घाट के बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग है, जहां बुधवार को एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में देखा गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल दादरी थाना को दी .
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और थाना पुलिस पहुंची, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ें-जून में पत्नी ने जीजा संग मिलकर की थी पति की हत्या, जुलाई में हुआ खुलासा
पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की पत्थरों से कूच कर हत्या की गई है. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान निर्माणाधीन बिल्डिंग में फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-प्रेमिका के साथ छोड़ने से नाराज प्रेमी ने कर दी हत्या, 13 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में Police Station Dadri प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि मृतक की पहचान राशिद उर्फ कौवा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है. युवक के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. युवक अपने परिवार से अलग रहता था. फिलहाल परिवार को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा : 25 साल की महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला