नई दिल्ली/नोएडा: निर्माणाधीन इमारत में तीन साल की मासूम बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बच्ची चार दिन पहले ही अपनी नानी के घर से लापता हो गई थी, जिसकी जानकारी दादी ने थाने में दी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही थी पर आज बच्ची का शव बरामद हुआ है. मौके पर घटना की जानकारी होने पर आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचे और मामले की जांच की. बच्ची की मौत के साथ ही पुलिस द्वारा बच्ची के साथ किसी अन्य अप्रिय घटना के संबंध में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
25 दिसंबर को याकूबपुर थाना फेज 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर निवासी श्रीमती नीरज की पत्नी वेद प्रकाश शर्मा ने थाने में जानकारी दी कि 24 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे मेरी तीन साल की पोती माही खो गई है. इस सूचना पर थाना फेस-2 पर धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया. मृतका माही के पिता सचिन जिला कारागार में हत्या के केस में निरूद्ध है. मृतका की मां और दादी के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था.
वर्तमान में मृतका माही अपनी दादी के साथ ही रह रही थी. गुमशुदा बच्ची की तलाश तुरंत थाना फेस-2 में तीन टीम गठित की गई. एक टीम जनपद बदांयू मृतक बच्ची के नाना-नानी के पास जानकारी के लिये भेजी गई और दूसरी टीम इलाके के आस-पास के जंगलों में तलाश के लिए लगाई गई. आज गुमशुदा बच्ची के परिजनों द्वारा दी गयी कि ग्राम इलाहाबास में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में बच्ची को तलाश किया जाये. इस सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्ची माही को ग्राम इलाहाबास स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में तलाश किया गया तो गुमशुदा बच्ची माही का शव इटों पर मृत अवस्था में मिला. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है एवं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड बुलाया गया है.
3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीजीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि शव परीक्षण हेतु पैनल गठित किये जाने के लिए अनुरोध किया गया है. पंचायतनामा की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. घटना के खुलासा हेतु पुलिस की टीमें लगी हुई है. जल्द ही घटना से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और सच्चाई सामने निकल कर आ जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप