नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच अंधपुर मोड पेरिफेरल रोड के पास मुठभेड़ हुई. इस दौरान इरशाद नाम के 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
मुठभेड़ के दौरान आरोपी इरशाद, पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र दादरी में डकैती के केस में वॉन्टेड चल रहा था.
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये कई मामलों में शामिल रह चुका है और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था.