ETV Bharat / city

नोएडा: सभी पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर हुए चालू, रिचार्ज खत्म होने से थे बंद

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:06 PM IST

सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. जिसके चलते थानों की पुलिस को और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

CUG numbers of all PCR cars of Noida Police reopened
पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के 9 थानों में कुल 60 पुलिस चौकियां हैं. जिन पर करीब 40 से ज्यादा पीसीआर चलती हैं. इन पीसीआर गाड़ियों पर 2011 में सीयूजी नंबर दिए गए थे. जिस पर पब्लिक या किसी भी थाने की पुलिस किसी भी समय संपर्क कर सकती है. लेकिन इन सीयूजी नंबरों को समय पर रिचार्ज न कराने से नंबर अक्सर बंद हो जाते हैं. जैसे पिछले कुछ दिनों से बंद थे.

पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू


करीब 15 दिन रहे नंबर बंद

सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. जिसके चलते थानों की पुलिस को और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.




सिटी में चलने वाली पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर 2011 में दिए गए. जिनके नम्बरों की शुरुआत 88001999 से होती है. इस सीयूजी नंबर को सभी पुलिस चौकियों और महत्वपूर्ण स्थानों पर लिखा गया है. ताकि किसी भी समय कोई भी पीड़ित आसानी से अपनी मदद के लिए पुलिस को बुला सकता है.



खबर का हुआ असर

पीसीआर पर चलने वाले सीयूजी नंबर के बंद हो जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई. इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिन पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर बिल भुगतान न होने से कटे हुए थे. उन्हें तत्काल प्रभाव से चालू करवाया.


नंबर चालू होने से लाभ

पीसीआरओ पर चलने वाले सीयूजी नंबर के चालू हो जाने से आम जनता किसी भी समय अपनी मदद के लिए किसी भी परिस्थिति में पुलिस को बुला सकती हैं. इससे पुलिस को समय से सूचना मिलने से पीड़ित को समय पर मदद मिल जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के 9 थानों में कुल 60 पुलिस चौकियां हैं. जिन पर करीब 40 से ज्यादा पीसीआर चलती हैं. इन पीसीआर गाड़ियों पर 2011 में सीयूजी नंबर दिए गए थे. जिस पर पब्लिक या किसी भी थाने की पुलिस किसी भी समय संपर्क कर सकती है. लेकिन इन सीयूजी नंबरों को समय पर रिचार्ज न कराने से नंबर अक्सर बंद हो जाते हैं. जैसे पिछले कुछ दिनों से बंद थे.

पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू


करीब 15 दिन रहे नंबर बंद

सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. जिसके चलते थानों की पुलिस को और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.




सिटी में चलने वाली पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर 2011 में दिए गए. जिनके नम्बरों की शुरुआत 88001999 से होती है. इस सीयूजी नंबर को सभी पुलिस चौकियों और महत्वपूर्ण स्थानों पर लिखा गया है. ताकि किसी भी समय कोई भी पीड़ित आसानी से अपनी मदद के लिए पुलिस को बुला सकता है.



खबर का हुआ असर

पीसीआर पर चलने वाले सीयूजी नंबर के बंद हो जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई. इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिन पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर बिल भुगतान न होने से कटे हुए थे. उन्हें तत्काल प्रभाव से चालू करवाया.


नंबर चालू होने से लाभ

पीसीआरओ पर चलने वाले सीयूजी नंबर के चालू हो जाने से आम जनता किसी भी समय अपनी मदद के लिए किसी भी परिस्थिति में पुलिस को बुला सकती हैं. इससे पुलिस को समय से सूचना मिलने से पीड़ित को समय पर मदद मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.