नई दिल्ली/नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ हैं. दरअसल सेक्टर 24 थाना क्षेत्र से बदमाश एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर ले गए. बताया जा रहा कि एटीएम में उस वक्त काफी पैसे भी थे. वहीं घटना के बाद नोएडा पुलिस लकीर पीटने में लगी हुई है.
पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही पुलिस उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है. इस घटना से बाद सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के साथ पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम गिझोड स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोरी किया गया है. सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.