नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस आपराधिक वारदात की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश के ऊपर गैंगस्टर लगा है, जो 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है. बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद किया गया है.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अबरार नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अभियुक्त सलमान मूल पता बुलंदशहर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और इंदिरापुरम गाजियाबाद से चोरी की गयी सफेद रंग की एक अपाचे बाइक बरामद की गई है. एडीसीपी ने बताया कि अबरार शातिर किस्म का बदमाश है जिसके ऊपर 2012 से अब तक 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.