नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-108 के ट्रैफिक कार्यालय में नए सीपी ऑफिस के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीपी ऑफिस के उद्घाटन करने की चर्चा थी लेकिन अब इसमें वक्त लग सकता है.
युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां
गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया. साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. फिलहाल पुलिस आयुक्त के कार्यालय प्रशासनिक भवन को चमकाने का काम जोरों पर चल रहा है.
प्रशासनिक भवन पर झंडा और बाहर पुलिस आयुक्त के नेम प्लेट लगाने की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. नए पुलिस कार्यालय में लगातार अधिकारी पहुंचकर काम का जायजा ले रहे हैं साथ ही काम करने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कार्यालय का काम शुरू हो जाएगा.
CM योगी के आने की संभावना
इनॉगरेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है. शहर के तीनों विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों की संभावना है. 19 जनवरी को शाम को 4 बजे कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई थी फिलहाल CM योगी के आने पर संशय बरकरार है.